पटना : पटना पुलिस ने पटलिपुत्रा इलाक़े में बुधवार की देर रात एक कोका कोला एजेंसी में छापेमारी कर शराब पार्टी कर रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. एजेंसी का मालिक घटनास्थल से फरार हो गया उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. पुलिस को सूचना मिली थी लगातार हर दिन कोल्ड ड्रिंक पीने के नाम पर यहाँ शराब पार्टी की जा रही है. उसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की और भारी मात्रा में शराब की बोतल बरामद की गई है. पुलिस को इस बात का शक है कि यहां से शराब की बिक्री भी होती थी, फिलहाल एजेंसी का मालिक फरार है उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट : शक्ति
साइबर ठगों के विरुद्ध टंडवा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,तीन साइबर ठगों को किया गिरफ्तार