बांका : बांका जिला के अमरपुर शाहकुंड मुख्य पथ पर शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे किरणपुर मोड़ के समीप ऑटो व बाइक की टक्कर में सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी ऑटो सवार लक्ष्मीपुर गांव निवासी गुलशन सागर, सुदर्शन कुमार, श्वेता कुमारी, लता कुमारी, प्रीति कुमारी, रोहित यादव और बाइक सवार लोगांय गांव निवासी शिव कुमार का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ. ज्योति भारती के द्वारा किया गया।
Highlights
जानकारी के अनुसार, गुलशन सागर अपने भाई बहन एवं बहनोई के साथ ऑटो पर सवार होकर कुशमाहा दशहरा का मेला देख कर वापस लौट रहे थे। वहीं शिवकुमार बाइक से शाहकुण्ड की तरफ जा रहे थे तभी किरणपुर मोड़ के समीप बाइक व ऑटो की टक्कर हो गई। मौके से एंबुलेंस के द्वारा सभी ज़ख्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने सभी जख्मियों को बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया।
यह भी देखें :
महिला को बाइक ने मारी टक्कर, अस्पताल जाने के क्रम में मौत
बांका में अमरपुर कजरेली मुख्य मार्ग में रतनगंज बाजार स्थित सैदा पोखर के समीप शनिवार की सुबह एक बाइक सवार के द्वारा मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर गई। जख्मी महिला भागलपुर जिला के रतनगंज गांव निवासी बंशीधर शाह की पत्नी आशा देवी को परिजनों द्वारा उपचार हेतु अमरपुर के रेफरल अस्पताल लाया गया जहां ले जाने के क्रम में रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। वहीं अमरपुर रेफरल अस्पताल में डॉक्टर ज्योति भारती के द्वारा जांचों प्रांत मृत घोषित कर दिया गया। जिससे परिवार के सदस्यों में चिख पुकार मच गई।
यह भी पढ़े : BSF इंस्पेक्टर की मौत से पसरा सन्नाटा
दीपक कुमार की रिपोर्ट