जेपीएससी परीक्षा में अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में 7 साल की छूट

रांची: झारखंड लोकसेवा आयोग (जेपीएससी) की अगली सिविल सेवा परीक्षा में अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में सात साल की छूट मिलेगी।

बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके मुताबिक जेपीएससी की 11 वीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए कट ऑफ डेट एक अगस्त 2017 होगी।

इससे करीब दो लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठने के योग्य हो जाएंगे। बैठक में कुल 25 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। राज्य सरकार ने माना कि झारखंड गठन के 23 साल हो गए, लेकिन अब तक जेपीएससी द्वारा सात बार में 10 परीक्षा ही ली गई। जबकि अब तक 20-22 प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन हो जाना चाहिए था।

मालूम हो कि परीक्षा संचालन नियमावली के अनुसार जिस वर्ष प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होगा, उस वर्ष एक अगस्त की तिथि कट ऑफ डेट होगा। मतलब, एक अगस्त 2024 से पहले जिसकी उम्र सीमा पार कर गई है, वे छात्र परीक्षा में नहीं बैठ सकते थे।

Share with family and friends: