फुलवारीशरीफ : राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थाना स्थित आदर्श नगर रोड नंबर-3 में एक करीब 70 वर्षीय वृद्ध महिला की तकिया से मुंह दबाकर हत्या हुई है। इस संबंध में सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया है कि मृतक महिला का नाम शांति देवी है। मामला हत्या का प्रतीत होता है। घटनास्थल पर देखने से ऐसा लगता है कि क्राइम को सीन किया गया है। हमलावर जो है वह उनके नजदीकी हैं और जानने वाला प्रतीत हो रहे हैं।
मौके पर FSL टीम को बुला लिया गया है, जांच जारी
आपको बता दें कि फिलहाल मौके पर एफएसएल की टीम को सूचित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक की बेटी ने बताया है कि मां से कल यानी शुक्रवार की शाम को आखिरी बार बात हुई है। आज यानी शनिवार की सुबह पता चला कि उन्हें किसी ने मार दिया है। ये भी पता चला है कि वृद्ध महिला एक दैनिक अखबार की मां थी। जब देर रात वे दफ्तर से घर लौटे थे। उसके बाद जब सुबह में वे ऊपरी तल्ले पर गए तो मां का शव देखा। इसके बाद घटना की सूचना पटना पुलिस के आला अधिकारियों को दी। प्रथम दृष्टया यह बात सामने आ रही है कि लूटपाट का विरोध करने पर वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई है।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : पटना शूटआउट : चंदन हत्याकांड में तौसीफ सहित सभी शूटर गिरफ्तार, बंगाल से STF ने धर दबोचा
पृथ्वी कुमार की रिपोर्ट
Highlights