40 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

पटना: 2 करोड़ से अधिक चोरी के मामले में 8 अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों में 5 स्वर्ण कारोबारी भी शामिल

6 महीने में 21 चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम

पटना : 2 करोड़ से अधिक- राजधानी पटना पुलिस ने एक बड़े चोर गैंग का खुलासा करते

हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से चोरी किए गए

30 लाख रुपये के सोने के आभूषण के अलावा 1 किलो चांदी समेत कई चीजें बरामद की गई हैं.

गिरफ्तार किए गए 8 लोगों में 5 आभूषण कारोबारी हैं.

जिसमें एक महाराष्ट्र के सांगली का शंकर किरदत रहने वाला है.

2 करोड़ से अधिक: चोरी में ये पुलिसवाले भी थे शामिल

गिरफ्तार आभूषण कारोबारियों में पीरबहोर थाने का राजेश कुमार, सुशांत घोराई, सुल्तानगंज थाने का चंदन कुमार और राकेश रोशन शामिल है. गिरफ्तार किए गए 3 चोर इंटरस्टेट अपराधी है, जिनके नाम मोहम्मद शाकिर मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद तालिब खान हैं.

2 करोड़ से अधिक

इन थाना क्षेत्रों में दिया घटना को अंजाम

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 6 महीने में इस गिरोह ने राजधानी पटना के शास्त्री नगर, दानापुर, पाटलिपुत्र, राजीव नगर और दीघा थाना क्षेत्र में चोरी में 21 कांडों को अंजाम दिया था. इनके पास से 560 ग्राम सोना 1 किलो 95 ग्राम चांदी 1 लाख 41000 नगद के अलावा चोरी के काम में लाए जाने वाले कटर, छेनी हथौड़ी भी बरामद की गई है.

2 करोड़ से अधिक: नेपाल से जुड़े हैं गिरोह के तार

पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इस पूरी कार्रवाई की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह के तार नेपाल से भी जुड़े हुए हैं और एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था, जिसके सभी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट: चंदन

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles