सासाराम : रोहतास थाना क्षेत्र के अकबरपुर में शुक्रवार को मुहर्रम की चांद जुलूस के दौरान बिजली के तार के चपेट में आने से आठ से अधिक लोग झुलस गए थे। उसमें इस्माइल नामक एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जिस घटना के बाद लोग काफी आक्रोशित हो गए हैं। रात से ही अकबरपुर में सड़क जामकर आगजनी कर रहे हैं और जमकर हंगामा किया जा रहा है। इस दौरान आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों को शांत करने की कोशिश कर रही है।
रोहतास प्रखंड के अकबरपुर में मुहर्रम की चांद जुलूस निकाली गई थी
आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम रोहतास प्रखंड के अकबरपुर में मुहर्रम की चांद जुलूस निकाली गई थी। इस जुलूस के दौरान बिजली के खंभों पर लगे हाई वोल्टेज तार से मुहर्रम के जुलूस का पताका-झंडा संपर्क में आ गया और उससे करंट लगने से आठ से अधिक लोग झूलस गए। बाद में अस्पताल लाने पर इलाज के दौरान मो. इस्माइल की मौत हो गई। इसके बाद लोग और अधिक आक्रोशित हो गए। चुकी अलग-अलग अस्पतालों में अन्य युवकों का इलाज चल रहा है।
अस्पताल में 2 युवक व सासाराम के सदर अस्पताल में भी एक युवक को भर्ती कराया गया है
वहीं डेहरी के अस्पताल में दो युवक और सासाराम के सदर अस्पताल में भी एक युवक को भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुहर्रम की जुलूस के कई दिनों पहले से ही स्थानीय प्रशासन को जुलूस के दौरान बिजली काटने के लिए कहा गया था। किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया और अंततः इतनी बड़ी हादसा हो गई। घायलों में एक दो युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने फिलहाल एक युवक की मौत की पुष्टि की है और कहा है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
यह भी पढ़े : सुगौली में SP ने देर रात्रि थाने का किया औचक निरीक्षण, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप
सलाउद्दीन की रिपोर्ट
Highlights