सासाराम/जमुई : बिहार के सासाराम और जमुई से एक खबर है। रोहतास थाना क्षेत्र के अकबरपुर में शुक्रवार को मुहर्रम की चांद जुलूस के दौरान बिजली के तार के चपेट में आने से आठ से अधिक लोग झुलस गए थे। उसमें इस्माइल नामक एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जिस घटना के बाद लोग काफी आक्रोशित हो गए हैं। रात से ही अकबरपुर में सड़क जामकर आगजनी कर रहे हैं और जमकर हंगामा किया जा रहा है। इस दौरान आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों को शांत करने की कोशिश कर रही है।
रोहतास प्रखंड के अकबरपुर में मुहर्रम की चांद जुलूस निकाली गई थी
आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम रोहतास प्रखंड के अकबरपुर में मुहर्रम की चांद जुलूस निकाली गई थी। इस जुलूस के दौरान बिजली के खंभों पर लगे हाई वोल्टेज तार से मुहर्रम के जुलूस का पताका-झंडा संपर्क में आ गया और उससे करंट लगने से आठ से अधिक लोग झूलस गए। बाद में अस्पताल लाने पर इलाज के दौरान मो. इस्माइल की मौत हो गई। इसके बाद लोग और अधिक आक्रोशित हो गए। चुकी अलग-अलग अस्पतालों में अन्य युवकों का इलाज चल रहा है।
अस्पताल में 2 युवक व सासाराम के सदर अस्पताल में भी एक युवक को भर्ती कराया गया है
वहीं डेहरी के अस्पताल में दो युवक और सासाराम के सदर अस्पताल में भी एक युवक को भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुहर्रम की जुलूस के कई दिनों पहले से ही स्थानीय प्रशासन को जुलूस के दौरान बिजली काटने के लिए कहा गया था। किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया और अंततः इतनी बड़ी हादसा हो गई। घायलों में एक दो युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने फिलहाल एक युवक की मौत की पुष्टि की है और कहा है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
नंगा बिजली तार के चपेट में आने से 55 वर्षीय विनोद यादव की हुई मौत, जिम्मेदार कोन
जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के जुगड़ा गांव में मवेशी चराने के लिए घर से निकले एक व्यक्ति की मौत नदी किनारे जमीन पर गिरे बिजली की तार की चपेट में आने से हो गई। मृतक की पहचान जुगड़ा गांव निवासी 55 वर्षीय विनोद यादव उर्फ बिनो यादव के रूप में हुई है। लोगों को घटना की जानकारी तब मिली जब कुछ लोग नदी किनारे जा रहे थे कि तभी बिजली की तार में सटे लोगों की नजर बिनो यादव पर पड़ी तो लोगों ने हल्ला चिल्लाना शुरू कर दिया, हो हल्ला हुआ जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सबसे पहले क्षेत्र में संचालित हो रहे लाइन को कटवाया। उसके बाद कुछ लोगों ने प्रतिनिधि कुमार गौरव को सूचना दी। जिसके बाद मौके स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दिया।

घटना की सूचना मिलने पर SHO व SI दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे
घटना की सूचना मिलने पर एसएचओ संजय सिंह और एसआई राजेश सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और बिजली तार से सटे शव को निकाला गया। जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ किया और फिर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बताते चलें कि टोका लगाकर नंगे बिजली तार बांस के सहारे दूर ले जाकर लोग पटवन कर रहे हैं। ग्रामीण बचकाना हरकत कर लापरवाह की तरह बिजली जला रहे हैं। वहीं बिजली विभाग के जेई लापरवाह की तरह चैन की निंद सौ रहे हैं। आखिर इस घटना की जिम्मेदारी किनकी होगी। यह सवाल ग्रामीणों और बिजली विभाग से हो रही है।
घर से मवेशी लेकर उसे चराने के लिए नदी की ओर जा रहा थे
बताया गया कि बिनो अपने घर से मवेशी लेकर उसे चराने के लिए नदी की ओर जा रहा था तभी नदी के समीप जमीन पर गिरे करंट सफ्लाई हो रहे बिजली की तार की चपेट में आ गया जिससे वह तार में सटा रह गया और उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने इस घटना पर विद्युत विभाग और एजेंसी पर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त न करने का आरोप लगाकर लापरवाही बरतने की बात की। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग और एजेंसी के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त कर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग भी किया।
यह भी पढ़े : सुगौली में SP ने देर रात्रि थाने का किया औचक निरीक्षण, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप
सलाउद्दीन और ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट
Highlights