Tuesday, October 21, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सासाराम से राजद प्रत्याशी नामांकन के बाद गिरफ्तार, झारखंड पुलिस लेकर हई रवाना 

सासाराम से राजद प्रत्याशी नामांकन के बाद गिरफ्तार, झारखंड पुलिस लेकर हई रवाना  सासाराम : सासाराम विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी सतेंद्र साह को नामांकन के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। सतेंद्र साह करगहर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। करगहर थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है तथा गढ़वा कोर्ट में पेश करने के लिए उसे झारखंड रवाना हो गई है।गढवा डकैती मामले में हुई गिरफ्तारी बताया जाता है कि वर्ष 2004 में झारखंड के गढ़वा में एक डकैती के मामले में इन पर गढ़वा के न्यायालय ने स्थाई वारंट जारी किया था। इस मामले में वह फरार...

Ranchi Crime News: मोबाइल झपटमार को युवक ने किया काबू — स्कूटी से पीछा कर बचाई चोरी हुई Phone, अपराधी बाइक छोड़ भागे

Ranchi में मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधियों का स्कूटी से पीछा कर युवक पवन ने बरामद किया फोन। अपराधी बाइक छोड़ भागे, पुलिस ने जांच शुरू की।Ranchi Crime News रांची: राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो बाइक सवार अपराधी एक राहगीर का मोबाइल फोन छीनकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन घटनास्थल के पास मौजूद एक युवक पवन ने असली हीरो की तरह साहस का परिचय दिया। जानकारी के अनुसार, यह वारदात कडरू टीओपी के पास हुई। मोबाइल लूट की घटना होते ही पवन ने स्कूटी से झपटमारों...

Ranchi Crime News: Chicken की हड्डी से भड़का विवाद बना Murder Case — चौपाटी रेस्टोरेंट हत्याकांड में पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

Ranchi Chaupati Restaurant Murder: वेज बिरयानी में चिकन की हड्डी मिलने पर विवाद से हुई हत्या। पुलिस ने 48 घंटे में केस सुलझाया, तीन आरोपी गिरफ्तार।Ranchi Crime News रांची: कांके रोड स्थित सेफ चौपाटी रेस्टोरेंट हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह सनसनीखेज वारदात 18 अक्टूबर की रात हुई थी, जब रेस्टोरेंट मालिक विजय कुमार नाग की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि मामूली विवाद इस हत्या की वजह बना। अपराधियों ने रेस्टोरेंट से वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया था, लेकिन उसमें चिकन की हड्डी मिलने पर विवाद इतना बढ़...

जुलूस के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से 8 लोग झुलसे, एक की मौत

सासाराम/जमुई : बिहार के सासाराम और जमुई से एक खबर है। रोहतास थाना क्षेत्र के अकबरपुर में शुक्रवार को मुहर्रम की चांद जुलूस के दौरान बिजली के तार के चपेट में आने से आठ से अधिक लोग झुलस गए थे। उसमें इस्माइल नामक एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जिस घटना के बाद लोग काफी आक्रोशित हो गए हैं। रात से ही अकबरपुर में सड़क जामकर आगजनी कर रहे हैं और जमकर हंगामा किया जा रहा है। इस दौरान आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों को शांत करने की कोशिश कर रही है।

Goal 4 22Scope News

रोहतास प्रखंड के अकबरपुर में मुहर्रम की चांद जुलूस निकाली गई थी

आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम रोहतास प्रखंड के अकबरपुर में मुहर्रम की चांद जुलूस निकाली गई थी। इस जुलूस के दौरान बिजली के खंभों पर लगे हाई वोल्टेज तार से मुहर्रम के जुलूस का पताका-झंडा संपर्क में आ गया और उससे करंट लगने से आठ से अधिक लोग झूलस गए। बाद में अस्पताल लाने पर इलाज के दौरान मो. इस्माइल की मौत हो गई। इसके बाद लोग और अधिक आक्रोशित हो गए। चुकी अलग-अलग अस्पतालों में अन्य युवकों का इलाज चल रहा है।

अस्पताल में 2 युवक व सासाराम के सदर अस्पताल में भी एक युवक को भर्ती कराया गया है

वहीं डेहरी के अस्पताल में दो युवक और सासाराम के सदर अस्पताल में भी एक युवक को भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुहर्रम की जुलूस के कई दिनों पहले से ही स्थानीय प्रशासन को जुलूस के दौरान बिजली काटने के लिए कहा गया था। किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया और अंततः इतनी बड़ी हादसा हो गई। घायलों में एक दो युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने फिलहाल एक युवक की मौत की पुष्टि की है और कहा है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

नंगा बिजली तार के चपेट में आने से 55 वर्षीय विनोद यादव की हुई मौत, जिम्मेदार कोन

जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के जुगड़ा गांव में मवेशी चराने के लिए घर से निकले एक व्यक्ति की मौत नदी किनारे जमीन पर गिरे बिजली की तार की चपेट में आने से हो गई। मृतक की पहचान जुगड़ा गांव निवासी 55 वर्षीय विनोद यादव उर्फ बिनो यादव के रूप में हुई है। लोगों को घटना की जानकारी तब मिली जब कुछ लोग नदी किनारे जा रहे थे कि तभी बिजली की तार में सटे लोगों की नजर बिनो यादव पर पड़ी तो लोगों ने हल्ला चिल्लाना शुरू कर दिया, हो हल्ला हुआ जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सबसे पहले क्षेत्र में संचालित हो रहे लाइन को कटवाया। उसके बाद कुछ लोगों ने प्रतिनिधि कुमार गौरव को सूचना दी। जिसके बाद मौके स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दिया।

Jamui maut 22Scope News
नंगा बिजली तार के चपेट में आने से 55 वर्षीय विनोद यादव की हुई मौत, जिम्मेदार कोन

घटना की सूचना मिलने पर SHO व SI दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे

घटना की सूचना मिलने पर एसएचओ संजय सिंह और एसआई राजेश सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और बिजली तार से सटे शव को निकाला गया। जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ किया और फिर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बताते चलें कि टोका लगाकर नंगे बिजली तार बांस के सहारे दूर ले जाकर लोग पटवन कर रहे हैं। ग्रामीण बचकाना हरकत कर लापरवाह की तरह बिजली जला रहे हैं। वहीं बिजली विभाग के जेई लापरवाह की तरह चैन की निंद सौ रहे हैं। आखिर इस घटना की जिम्मेदारी किनकी होगी। यह सवाल ग्रामीणों और बिजली विभाग से हो रही है।

घर से मवेशी लेकर उसे चराने के लिए नदी की ओर जा रहा थे

बताया गया कि बिनो अपने घर से मवेशी लेकर उसे चराने के लिए नदी की ओर जा रहा था तभी नदी के समीप जमीन पर गिरे करंट सफ्लाई हो रहे बिजली की तार की चपेट में आ गया जिससे वह तार में सटा रह गया और उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने इस घटना पर विद्युत विभाग और एजेंसी पर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त न करने का आरोप लगाकर लापरवाही बरतने की बात की। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग और एजेंसी के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त कर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग भी किया।

यह भी पढ़े : सुगौली में SP ने देर रात्रि थाने का किया औचक निरीक्षण, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

सलाउद्दीन और ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट

Related Posts

फतुहा में छात्रा का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में...

फतुहा में छात्रा का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिसपटना : फतुहा थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव के बिहटा सरमेरा रोड...

सासाराम से राजद प्रत्याशी नामांकन के बाद गिरफ्तार, झारखंड पुलिस लेकर...

सासाराम से राजद प्रत्याशी नामांकन के बाद गिरफ्तार, झारखंड पुलिस लेकर हई रवाना  सासाराम : सासाराम विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी सतेंद्र साह को...

गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैस रिपेयरमैन के घर...

गोपालगंज : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गोपालगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के थावे थाना क्षेत्र के कविलाशपुर गांव में पुलिस...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel