मोकामाः मोकामा थाना क्षेत्र के बरहपुर बिनटोली इलाके में एक 8 वर्षीय बच्चे की गंगा में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को निकाला लिया गया है। बच्चे की पहचान रवीश कुमार (राजकुमार बिंद) ग्राम बरहपुर के रुप में की गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक रवीश कुमार सुबह में स्नान कर रहा था कि नदी की तेज धार में डूबने लगा। स्थानीय लोगों ने बचाने का भरपुर प्रयास किया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।