Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सम्राट ने कहा- बिहार अब बढ़ता बिहार है, लालू यादव अब अन्याय मत कीजिए

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने आज राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि छठ के मौके पर ट्रेन नहीं चलाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि वे जब रेल मंत्री थे तब छठ के समय उन्होंने 178 विशेष ट्रेन चलाने का काम किया था। पटना में भाजपा मीडिया सेंटर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सम्राट ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के आग्रह पर 12,075 ट्रेनें चला रही...

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम पुलिस ने पटना पश्चिमी नगर पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में बिक्रम के थानाध्यक्ष द्वारा टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दिनकर कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान महजपुरा गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ बल्लू सिंह के पुत्र दिनकर कुमार उम्र करीब (19 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संदर्भ में बिक्रम थाना कांड-516/25, धारा-25 (1-बी)ए/26/35...

झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 भाइयों के अवैध धंधे पर लगा विराम, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ नगद बरामद

झाझा : झाझा पुलिस प्रशासन को नगर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है जहां दो भाइयों के द्वारा शराब के साथ नशीला पदार्थ बिक्री के धंधा पर विराम लगाते हुए दोनो भाइयों के घर से विदेशी शराब, स्मेक व ब्राउन शुगर के साथ नगद रुपए बरामद किया। मिली सफलता पर शनिवार को थाना में एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि झाझा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि नगर क्षेत्र के छोटी चांदवारी बस स्टैंड में दो भाई शराब व ब्राउन शुगर की बिक्री करता है।SP के दिशा-निर्देश पर STF टीम गठित कर की...

8th Pay Commission: 2027 में 8वां वेतन आयोग लागू होने की संभावना, इतने प्रतिशत बढ़ सकती हैं सैलरी और पेंशन

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

8th Pay Commission: देशभर के 1.12 करोड़ केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी जिस खबर का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, उस पर एक बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, Ambit Capital ने बुधवार को जारी एक रिसर्च नोट में बताया है कि 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) संभवतः वित्त वर्ष 2026-27 में लागू हो सकता है। इसके लागू होने के बाद वेतन और पेंशन में 30-34% की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है।

8th Pay Commission: सरकार पर 1.8 लाख करोड़ का बोझ संभव

Ambit Capital के अनुसार, इस वेतन वृद्धि से केंद्र सरकार पर सालाना 1.8 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। तुलना करें तो 2016-17 में सातवें वेतन आयोग के लागू होने पर 1.02 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ा था।

8th Pay Commission: सरकार ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है

फिलहाल, भारत सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। रिपोर्ट के मुताबिक, चूंकि अभी आयोग का गठन भी नहीं हुआ है, इसलिए इसका कार्यान्वयन वित्त वर्ष 2027 तक टल सकता है। पिछली बार आयोग को रिपोर्ट तैयार करने में 18 महीने लगे थे। इस दौरान आयोग सभी हितधारकों से सलाह-मशविरा कर वेतन संरचना और फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) तय करता है।

8th Pay Commission: कितना हो सकता है फिटमेंट फैक्टर?

Ambit Capital का कहना है कि 8वें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर 1.83 से 2.46 के बीच हो सकता है। अगर यह लागू हुआ तो 1.83 फिटमेंट फैक्टर से न्यूनतम वेतन 18,000 से बढ़कर 32,940 रुपये हो सकता है। 2.46 फिटमेंट फैक्टर से यह वेतन 44,280 रुपये तक जा सकता है।

8th Pay Commission: महंगाई भत्ता (DA) रीसेट का असर

Ambit की रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि डीए (महंगाई भत्ता) को शून्य से रीसेट कर दिया जाएगा, इसलिए उच्च फिटमेंट फैक्टर होने के बावजूद प्रभावी वृद्धि सीमित हो सकती है। अभी केंद्र सरकार साल में दो बार डीए संशोधन करती है ताकि कर्मचारियों को महंगाई के असर से राहत मिल सके।

8th Pay Commission: कितने लोगों को मिलेगा लाभ

छठा वेतन आयोग में 7000 रुपये मूल वेतन पाने वाला कर्मचारी 15,750 रुपये पाने लगा। वहीं सातवां वेतन आयोग में 2.57 के फिटमेंट फैक्टर से न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये कर दिया गया। Ambit के अनुसार, 8वें वेतन आयोग के लागू होने से लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को सीधा लाभ मिलेगा।

Related Posts

‘रूस पर EU के प्रतिबंधों का कर रहे हैं आकलन, सभी...

Desk. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने यूरोपियन यूनियन (EU), यूनाइटेड किंगडम (UK) और यूनाइटेड स्टेट्स (US) द्वारा रूस से कच्चे तेल (Russian Crude Oil)...

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली...

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली की सभा में उमड़ी भीड़ के बहाने मोदी - नीतीश से पूछा सवाल पटना...

Bank Holiday Alert: अगले चार दिन बंद रहेंगे बैंक , Chhath...

छठ पूजा और साप्ताहिक अवकाश के कारण 25 से 28 अक्टूबर तक बैंक बंद रहेंगे। ग्राहकों के लिए नेट बैंकिंग और यूपीआई सेवाएं पहले...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel