पटना: पूरी दुनिया में एक बार फिर CORONA डराने लगा है। कोरोना का असर अब भारत में भी देखने को मिल रहा है। केरल और महाराष्ट्र में जहां सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले हैं तो बिहार में भी प्रतिदिन कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है। एक बार फिर राजधानी पटना में 9 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। बीते 24 घंटे में मेदांता अस्पताल की एक एएनएम और एनएमसीएच अस्पताल में एक इंटर्न छात्र के साथ ही कुल 9 लोगों में CORONA की पुष्टि हुई है।
सभी CORONA पॉजिटिव लोगों में एनएमसीएच में दो, बेली रोड से दो, गोलपुर से एक, अनीसाबाद से एक, बख्तियारपुर से एक, मेदांता अस्पताल की एक एएनएम और एनएमसीएच के एक इंटर्न शामिल हैं। 9 नए CORONA पॉजिटिव मरीजों के साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 45 हो गई जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 28 है। राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले को देख कर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है और अब कोरोना जांच में तेजी ला रहा है।
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गर्दनीबाग में निर्माणाधीन ऑफिसर्स इनक्लेव का किया निरीक्षण, दिया निर्देश…
राज्य के सरकारी अस्पतालों के साथ ही अब निजी अस्पतालों में भी कोरोना जांच की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग लोगों से अलर्ट रहने की अपील करने के साथ ही शारीरिक दुरी का नियम, मास्क और सेनेटाईजर प्रयोग करने की अपील कर रही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित रहने की अपील भी की है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बकरीद के मौके पर खान सर के कोचिंग संस्थान पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान…