नालंदा में शराबबंदी पर वार, पीने और बेचने वाले 90 गये जेल

NALANDA: शराबबंदी को लेकर एक ओर जहां विपक्षी दलों

के साथ सत्ता पक्ष के विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरे हुए हैं.

यहां तक कि प्रशासन की कार्यशैली पर कई सवाल उठ रहे हैं.

इन आरोपों का जवाब देते हुए नालंदा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
पुलिस ने नालंदा के कई स्थानों में छापेमारी कर शराब कारोबारी

सहित शराब पीने वालों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने शराब बेचने और पीने के आरोप में

90 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

nalanda chaapemari 22Scope News
नालंदा में शराबबंदी पर वार, पीने और बेचने वाले 90 गये जेल 2 22Scope News

महाअभियान में 76 पीने वाले और 14 बेचने वालों को किया शामिल

शराब पर लगाम लगाने के लिए मध निषेध विभाग द्वारा

जिले भर में चलाए गए महाअभियान के तहत कुल 90 लोगों

को गिरफ्तार किया गया. जिनमें 76 पीने वाले तो 14 बेचने वाले शामिल है.
मध निषेध विभाग के निरीक्षक राम नरेश महतो ने बताया कि जिले के तीनों अनुमंडल के दर्जनों स्थानों पर छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि शराब कारोबारियों के पास से 80 लीटर चुलाई शराब भी बरामद किया गया. साथ ही शराब बनाने वाले उपकरण भी जब्त किये गये हैं. कई स्थानों पर मध निषेध विभाग की पुलिस ने सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट भी किया गया.

छापेमारी समस्ती भट्ट विगहा, शोरबी पर अलीनगर, झिंगनगर, चकदिलावर, गंजपर, गंगाविगहा, चोरा बगीचा, राजगीर, हिलसा, अस्थावां, सारे, सरमेरा, इस्लामपुर सहित अन्य जगहों पर की गई.
मध निषेध अधीक्षक नालंदा उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर जिले भर में समय-समय पर महा अभियान चलाकर शराब से जुड़े कारोबारियों पर मध निषेध पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है ताकि शराबबंदी को पूरी तरह से लागू किया जा सके.

छापेमारी टीम में मध निषेध विभाग के अधिकारी विश्वजीत कुमार सिंह, रजत कुमार चौधरी, परशुराम प्रसाद यादव, प्रिया रश्मि आनद, नेहा प्रियदर्शी, महेंद्र सिंह, अशोक पासवान, वीरेंद्र, अभय कुमार, एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे.

रिपोर्ट: रजनीश

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img