सुल्तानगंज : भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंगलिश चिचरौन शहीदपुर वार्ड संख्या-4 के निवासी स्व, मो. राबो खां के पुत्र मो. आलीम उर्फ आलम (16 साल) नौवीं क्लास का छात्र का पिछले पांच नवंबर से अपने घर से लापता है। आलम के भाई गुड्डु खां के मोबाइल फोन पर पांच लाख रुपए की फिरौती का मांग किया था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पड़ताल में जुट गई। शुक्रवार को आलम का शव मिरहट्टी बहियार में फोरलेन सड़क से ऊत्तर तरफ सुनसान बहियार से बरामद किया गया।
आपको बता दें कि मामले में एक सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी और एक युवक गोराडीह के रहने वाले को पुलिस ने गुरुवार के देर रात हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पकड़े गए दोनों युवक के निशानदेही पर अपहृत युवक का शव मिरहट्टी बहियार से बरामद किया गया। शव देखने के बाद प्रतित हो रहा है कि अपहृत को पांच नवंबर को ही हत्या कर ठिकाना लगा दिया गया। शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है। शव बरामद और छापेमारी सिटी एसपी, डीएसपी चन्द्रभूषण, सुल्तानगंज थानाध्यक्ष सह डीएसपी प्रियरंजन, बाथ थाना प्रभारी कन्हैया झा और शाहकुंड थाना के नेतृत्व में किया गया। शव बरामद होने के बाद भी पुलिस हत्या के कारणों का पता नहीं लगा पा रही है।
यह भी देखें :
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड कोई और है। जो ईगंलिश चिचरौन निवासी का ही बताया जा रहा है। शव बरामद होने की सूचना पाकर बाद सुल्तानगंज थानाअध्यक्ष सह डीएसपी प्रियरंजन, बाथ थाना अध्यक्ष कन्हैया झा, शाहकुंड थाना और एसआईटी की पूरी टीम मिले शव स्थल की जांच पड़ताल किया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
यह भी पढ़े : ‘करीब सात हजार की आबादी बाढ़ से पूरी तरह से प्रभावित’
श्वेतांबर कुमार झा की रिपोर्ट