मोदी के वाशिंगटन पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री का विमान बुधवार को जैसे ही हवाई अड्डे पर उतरा उसके तुरंत बाद भारतीय अमेरिकियों के एक समूह ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने भारतीय-अमेरिकी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर कीं.
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय समुदाय का आभारी हूं. भारतीय प्रवासी हमारी ताकत हैं. उन्होंने लिखा है कि भारतीय प्रवासियों ने जिस प्रकार दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई है, वह प्रशंसनीय है. पीएम मोदी भारतीय-अमेरिकियों के बीच काफी अधिक लोकप्रिय हैं.