धनबादः लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी कांटा से पास कांग्रेस और ढुल्लू महतो के समर्थकों के बीच फायरिंग और बमबाजी में एक व्यक्ति को गोली लगी गई, घायल को धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. विवाद का कारण राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी बताई जा रही है.
बताया जा रहा है विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थन में आए थे, जबकि कांग्रेस और संयुक्त मोर्चा के लोग कंपनी खोले जाने का विरोध कर रहे थे.
इसी दौरान पुलिस से सामने ही बमबाजी और गोलीबारी होती रही. पुलिस ने मौके से तीन जिंदा बम और खोखा भी बरामद किया है. ढुल्लू महतो समर्थकों के समर्थकों ने कांग्रेस पर गोलीबारी और बमबाजी करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.