धनबाद : पीएम मोदी की 71 वीं वर्षगांठ को भाजपा सेवा एवं समर्पण दिवस के रूप में मना रही है. यह कार्यक्रम 7 अक्टूबर तक चलेगी और प्रत्येक दिन भाजपा सामाजिक कार्य करेगी. इसी क्रम में धनबाद से भाजपा विधायक राज सिन्हा ने अपने आवासीय कार्यालय में विभिन्न खेलों में शिरकत करने वाले जिले, राज्य एवं देश के लिए मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. विधायक द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार और अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया.
मीडिया से बात करते हुए राज सिन्हा ने कहा कि सही मायने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही खेल और खिलाड़ियों को सम्मानित करने का काम किया है. तभी तो हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल के सबसे बड़े पुरस्कार का नाम रखा गया है. जिला भाजपा भी खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कृत संकल्पित है.
रिपोर्ट : राजकुमार जयसवाल