नवादा : नवादा के युवक- जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव निवासी स्वर्गीय बालेश्वर प्रसाद के
पुत्र राजूराम ने बीती रात Dream11 के प्लेइंग क्रिकेट गेम खेलकर 10000000 रुपए जीत लिया है.
बताया जा रहा है कि राजू राम अपने गांव में ही डीजे संचालन का काम करते हैं
और छोटी सी दुकान भी चलाते हैं. इस दौरान फुर्सत के पल में Dream11 प्लेइंग ऐप पर क्रिकेट खेला करते थे.

नवादा के युवक: राजू राम की बदली किस्मत
बीती रात युवक राजू राम की किस्मत बदली और करोड़ों के मालिक बन गए.
हालांकि इसके पहले भी वह समय-समय पर मामूली राशि जीतता था,
लेकिन Dream11 ने इसका किस्मत बदल दिया और गेम बोर्ड में नंबर वन रैंक
हासिल कर एक करोड़ जीत लिया. राजू अपने गांव में ही डीजे संचालन का काम करते हैं
और छोटी सी दुकान भी चलाते हैं. मगर रातों-रात उनकी किस्मत बदली
और अब वह एक करोड़ के मालिक बन गए हैं.

खुशी से झुम उठे परिवार
एक करोड़ की राशि जीतने वाला राजू एक छोटा सा व्यापार करता है. जब उसे मालूम चला तो उसे और
परिवार वालों को तनिक भी विश्वास नहीं हो रहा था. मगर जैसे ही वॉलेट में उनकी जीती हुई राशि आ गई
तो सभी लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. राशि जीतने के बाद उन्हें और उनके परिवार वालों को
तनिक भी विश्वास नहीं हो रहा था. मगर जैसे ही वॉलेट में उनकी जीती हुई राशि आ गई तो सभी ने के
चेहरे खिल उठे. राजू ने बताया कि वह डीजे का छोटा सा व्यापार करते हैं और अब उस जीते हुए पैसे
से अपना व्यापार बढ़ाएंगे. फिलहाल राजू के फ्लाइंग बैलट में टैक्स की
राशि काटकर 70 लाख की राशि क्रेडिट कर दी गई है.
रिपोर्ट: अनिल शर्मा
Highlights


