देवघर : झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन सपत्नीक बाबा मंदिर पहुंचे.उन्होंने बाबा बैद्यनाथ का दुग्धाभिषेक किया.उन्हें मंदिर प्रशासनिक भवन में मंदिर स्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित के नेतृत्व में पांच वैदिक ने वैदिक विधि से पूजा करायी. इसके बाद पुश्तैनी पंडा ने चिंतामणी कैमरे व गंगाधर कर्मे संकल्प पूजा कराया. इसके बाद कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबा मंदिर के गर्भ-गृह प्रवेश कराया गया. श्री रंजन के लिए मंदिर स्टेट की ओर से चांदी के बरतन में पूजा सामग्री उपलब्ध करायी गयी. बाबा की पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में मंत्रोच्चार के बीच बाबा और मां पार्वती का गठबंधन किया. इसके बाद मंदिर परिसर में बाबा की आरती की. वहां से सभी मंदिर प्रशासनिक भवन पहुंचे तथा पुश्तैनी पंडा से आशीर्वाद लिया.
रिपोर्ट – कुलवन्त कुमार देवघर