PATNA: नीतीश हैं बड़े ठग – शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी के बयान पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा महागठबंधन की सरकार चलाने के लिए नीतीश कुमार कुछ भी करेंगे. वे आये दिन नये-नये निर्देश जारी करते हैं.

विजय सिन्हा ने कहा कि शराबबंदी को लेकर जीतन राम मांझी का बयान आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वो मांझी जी को समझाएंगे. नीतीश कुमार इतने साल से जीतनराम मांझी को क्यों नहीं समझाया. मुख्यमंत्री बनाया और फिर गर्दन पर हाथ रख कर बाहर कर दिया, वह समझाते नहीं है. विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री को ठग कहा है.
नीतीश हैं बड़े ठग – मुख्यमंत्री अपने अहंकार को छोड़ दें तो समाधान होगाः विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री किसी समस्या का समाधान नहीं करते हैं, अपने अहंकार को छोड़ दें तो सारे समस्या का समाधान हो जाएगा. बीजेपी हमेशा नशाबंदी के पक्ष में रही है, नशाबंदी हो लेकिन उसके नाम पर गरीबों को तंग ना किया जाए और जेल ना हो. वहीं जितन राम मांझी की मांग पर विजय सिन्हा ने कहा सरकार को सोचना चाहिए कि तंत्र मेरा कमजोर है तो वे कैसे सुधारें या सीमित करें. सरकार की जिम्मेदारी है पूर्ण नशाबंदी के लिए अपने आप को सजा करना होता है, नियत साफ करना होता है.
‘किसी को यश नहीं लेने देना चाहते हैं नीतीश’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि
वे किसी को भी यश नहीं लेने देना चाहते हैं. जानबूझकर
नियुक्त पत्र वितरण को रोककर रखे थे ताकि एनडीए को यश ना मिले.
अब ये सारा यश सिर्फ जेडीयू को मिलेगा क्योंकि
आरजेडी तो अभी आई है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार
की गलत नीतियों की पोल बीजेपी खोलेगी. और सभी
नियुक्तियों की डिटेल निकालकर उसके बारे में सरकार से सवाल करेगी.
आउटसोर्सिंग के नाम पर हुई नियुक्तियों में कमीशनखोरी की जांच भी करेगी.
रिपोर्ट: राजीव कमल
- Magadh Election 2025 Special : “कौन किसका, कब तक?”
- Bokaro: चास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश
- Giridih Land Dispute Clash: गिरिडीह में जमीन विवाद पर खूनी संघर्ष, Birni प्रखंड के Janata Jiridih गांव में 20 लोग गंभीर रूप से घायल
Highlights



































