धनबाद : किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस, जेएमएम समेत तमाम विपक्षी दलों की एक संयुक्त बैठक धनबाद सर्किट हाउस में आयोजित हुई जिसमें 27 सितंबर सोमवार को आयोजित विपक्षी दलों के भारत बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में भारत बंद ऐतिहासिक हो सके इसे लेकर बैठक में चर्चा की गयी. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा जाएगा. विपक्षी नेताओं ने जिले के तमाम व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और औद्योगिक घरानों से मांग की कि कल के बंद को सफल बनाने में सहयोग करें.
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह और झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि लंबे अरसे से किसान आंदोलनरत हैं. उनकी मांग है कि केंद्र सरकार ने जो तीनों कृषि कानून उन पर थोपने का काम किया है उसे वापस लिया जाए लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक इस मामले में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है जबकि आंदोलन करने वाले लगभग 600 किसानों की मौत हो चुकी है. अब इस भारत बंद के माध्यम से केंद्र सरकार से तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की जाएगी. उसके बाद भी केंद्र सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो 29 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
रिपोर्ट : राजकुमार जयसवाल