ROHTAS: सासाराम में भटकी एक बच्ची अपनों की तलाश में इधर-उधर भटक रही है. बच्ची की नन्हीं सी नजरें अपनों की तलाश कर रही है लेकिन वे अपनों से नहीं मिल पा रही है. बच्ची अपने पिता का नाम तो बता पा रही है लेकिन अपने घर का पता नहीं बता पा रही है.

भटकी बच्ची को देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और उसके माता-पिता की तलाश करने लगे.
समाजसेवी शिवशंकर मिश्रा ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के सासाराम स्थित साकेत नगर में एक 3 वर्षीय बच्ची अपने परिजनों से भटक कर सड़क पर इधर-उधर तलाश कर रही थी.
अपनों की तलाश – स्थानीय लोगों ने बच्ची को सासाराम थाना को सौंपा

काफी देर से अपनों के इंतजार में ज्योति को भटकते देख
आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो पूछताछ के
बाद सासाराम नगर थाना को लोगों ने उक्त बच्ची को सौंप दिया.
बच्ची ने अपना नाम ज्योति कुमारी और पिता का नाम
भरत बताया जबकि पता बताने में पूरी तरह से असमर्थ है.
ऐसे में फिलहाल सासाराम नगर की पुलिस ने अपने
माध्यम से और मीडिया के माध्यम से भटकी बच्ची के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है. मामले को लेकर नगर थाना की पुलिस चाइल्डलाइन को भी सौंप सकती है.
रिपोर्ट: दयानंद तिवारी
- JET 2006 Scam: CBI जांच के बाद JPSC ने 69 Assistant Professor की Promotion रोकी | Jharkhand Education News Update
- Jharkhand Weather Alert: छठ पर्व पर कोहरा और हल्की बारिश की संभावना, कई जिलों में जारी हुआ Yellow Alert
- Bihar Election 2025: बागियों पर जदयू का एक्शन, 11 नेताओं को पार्टी से निकाला
Highlights















