Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

सासाराम में अपनों की तलाश में नन्ही ज्योति

ROHTAS: सासाराम में भटकी एक बच्ची अपनों की तलाश में इधर-उधर भटक रही है. बच्ची की नन्हीं सी नजरें अपनों की तलाश कर रही है लेकिन वे अपनों से नहीं मिल पा रही है. बच्ची अपने पिता का नाम तो बता पा रही है लेकिन अपने घर का पता नहीं बता पा रही है.

सासाराम में अपनों की तलाश में नन्ही ज्योति
सासाराम में अपनों की तलाश में नन्ही ज्योति

भटकी बच्ची को देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और उसके माता-पिता की तलाश करने लगे.

समाजसेवी शिवशंकर मिश्रा ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के सासाराम स्थित साकेत नगर में एक 3 वर्षीय बच्ची अपने परिजनों से भटक कर सड़क पर इधर-उधर तलाश कर रही थी.

अपनों की तलाश – स्थानीय लोगों ने बच्ची को सासाराम थाना को सौंपा

सासाराम में अपनों की तलाश में नन्ही ज्योति
सासाराम में अपनों की तलाश में नन्ही ज्योति

काफी देर से अपनों के इंतजार में ज्योति को भटकते देख

आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो पूछताछ के

बाद सासाराम नगर थाना को लोगों ने उक्त बच्ची को सौंप दिया.

बच्ची ने अपना नाम ज्योति कुमारी और पिता का नाम

भरत बताया जबकि पता बताने में पूरी तरह से असमर्थ है.

ऐसे में फिलहाल सासाराम नगर की पुलिस ने अपने

माध्यम से और मीडिया के माध्यम से भटकी बच्ची के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है. मामले को लेकर नगर थाना की पुलिस चाइल्डलाइन को भी सौंप सकती है.

रिपोर्ट: दयानंद तिवारी