रांची : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज आज (27 जनवरी) से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा साफ तौर पर भारी नजर आ रहा है. दरअसल, टीम इंडिया अब तक रांची में कोई टी20 नहीं हारी है. इसके साथ ही भारतीय टीम के न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले 11 मैचों के नतीजों को देखें तो केवल एक मुकाबले में टीम इंडिया को हार मिली है.
वैसे, ओवरऑल रिकॉर्ड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 क्रिकेट में अच्छी टक्कर देखने को मिली है. अब तक दोनों टीमों के बीच 22 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें से 10 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 9 मैच न्यूजीलैंड के हिस्से आए हैं. तीन मैच टाई भी रहे हैं.
भारत: कैसी है रांची की पिच?
रांची में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को औंस के कारण कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में यहां पहले गेंदबाजी करना अच्छा विकल्प होगा. यहां हुए 25 टी20 मैचों में 16 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली है. मैच के दौरान तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से कम रहेगा. बारिश के आसार नहीं है.
कैसी होगी प्लेइंग-11?
टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी.
न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.
कहां देखें मुकाबले?
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के सभी तीनों मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.