आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज ने 557 दिनों का तोड़ा मौन व्रत
सम्मेद शिखर मधुबन में आयोजित महापारना महाप्रतिष्ठा महोत्सव में बाबा रामदेव सहित कई लोग हुए शामिल
गिरिडीह : सम्मेद शिखर मधुबन में आयोजित महापारना महाप्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने योग गुरु बाबा रामदेव गिरिडीह पहुंचे. गिरिडीह पहुंचे बाबा रामदेव का भव्य स्वागत जैन समाज ने किया. महापारणा का मुख्य कार्यक्रम मधुबन फुटबॉल मैदान में आयोजित किया गया. बाबा रामदेव के अलावा केंद्रीय मंत्री पी. रुपाला, नेपाल के सांसद गुरवाणी समेत कई लोग यहां पहुंचे.
557 दिनों से तीर्थराज सम्मेद शिखर पारसनाथ में मौन व्रत साधना में रहे अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज ने महापारणा कार्यक्रम शनिवार को हुआ. महापारणा का मुख्य कार्यक्रम मधुबन फुटबॉल मैदान आयोजित कार्यक्रम हुआ. इस महापारणा महोत्सव में योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुंचे.
देश विदेश के हजारों श्रद्धालुओं का जुटान
इससे पहले आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज ने 557 दिनों का मौन व्रत तोड़ा और सबसे पहले नमः श्री ॐ कहा. इसके बाद उन्होंने लोगों को महत्वपूर्ण ज्ञान दिया. इस कार्यक्रम में देश विदेश के हजारों श्रद्धालुओं का जुटान यहां हुआ है. यहां पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव व भव्य जैनेश्वरी दीक्षा महोत्सव का भी आयोजन होगा.
557 दिन एकांतवास में रहे प्रसन्न सागर जी महाराज
यहां बता दें कि जैन धर्म के 24 में से बीस तीर्थंकरों की निर्वाणभूमि सिद्धक्षेत्र सम्मेद शिखर जी पारसनाथ में अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज कठिन व्रत व मौन साधना में लीन रहे. अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज 557 दिन की अखंड मौन साधना व एकांतवास में रहे.
बाबा रामदेव ने प्रसन्न सागर जी महाराज का लिया आशीर्वाद
अभिवादन के बाद योग गुरु बाबा रामदेव मंच पर आये, जहां मुनि प्रसन्न सागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया. इस दौरान संतो की परंपरा भी मंच पर खूब दिखा. दोनों संतों ने एक दूसरे का अभिवादन किया. वहीं मुनि प्रसन्न सागर जी महाराज ने योग गुरु बाबा रामदेव को कई उपहार भेंट किया. वहीं मीडिया से बात करते बाबा रामदेव ने जैनियों की खूब प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का सभी को सम्मान करना चाहिए.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया. डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, एसडीपीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह, दिलशन बिरुआ समेत कई अधिकारी व जवान की तैनाती की गई है.
रिपोर्ट: चांद