Bihar Jharkhand News

दूसरा T-20 मैच आज, टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

लखनऊ में शाम 7 बजे शुरू होगा मुकाबला

लखनऊ: टीम इंडिया- भारत और न्यूजीलैंड की टीम आज दूसरे T-20 मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी. ये मैच लखनऊ में खेला जाएगा. पहला मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया के लिए आज का मुकाबला काफी अहम हो गया है.

टीम इंडिया: तीन T-20 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है भारत

हार्दिक एंड कंपनी के लिए आज करो या मरो वाली स्थिति होगी क्योंकि यदि वो आज का मैच हारते हैं तो सीरीज भी गंवा देंगे. तीन T-20 मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे चल रहा है. 27 जनवरी को रांची में खेले गए पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हरा दिया था. ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को आज का मैच जीतना ही होगा.

प्लेइंग इलेवन पर टिकीं क्रिकेट प्रेमियों की नजरें

पहले मुकाबले में हार के बाद क्रिकेट प्रेमियों की नजरें प्लेइंग इलेवन पर टिकीं हैं. कुछ बदलाव के कयास भी लगाए जा रहे हैं. खासकर दीपक हुडा और ईशान किशन की फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि ईशान किशन ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में शानदार दोहरा शतक लगाया था, लेकिन बाद के मैचों में वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. बल्लेबाज दीपक हुडा की फॉर्म को लेकर भी काफी सवाल उठ रहे हैं.

टीम इंडिया: गेंदबाजों को बदलनी होगी स्ट्रेटजी

पिछले दस मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और ये साफ है कि वो आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. बात गेंदबाजी की करें तो पहले मुकाबले में जिस तरह से भारतीय तेज गेंदबाजों ने निराश किया वो भी टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है. खासकर जिस तरह से अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक की न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कुटाई की उससे टीम काफी दबाव में आ गई. खासतौर से अर्शदीप ने जिस तरह से अपने आखिरी ओवर में 27 रन लुटाए वो मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट फाइनल इलेवन में कोई बदलाव करता है या नहीं.

Recent Posts

Follow Us