PATNA : समाधान यात्रा – बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्होंने सहरसा को कुछ भी नहीं दिया. उन्होंने नीतीश कुमार पर बैद्यनाथपुर पेपर मिल की अनदेखी का आरोप लगाया है. जिसके कारण कई रोजगार के अवसर खत्म हो गये. उन्होंने सहरसा रेलवे ओवरब्रिज को भी पूरा कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सहरसा के अगल-बगल जिले में मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि दिया पर सहरसा को कुछ नहीं दिया. सिर्फ पिकनिक मनाने निकल पड़ते हैं. जिसका कोई फलाफल नहीं निकलता है.

‘नीतीशजी पूर्व में की गई घोषणाएं नहीं हुई पूरी’
न्याय यात्रा में जब मुख्यमंत्री सहरसा आए हुए थे तो मत्स्यगंधा को पर्यटन स्थल और उसके विकास एवं सौंदर्यीकरण की घोषणा की थी जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है. कहा कि महेषी में मां उग्रतारा स्थान को धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा किए थे वह भी अभी तक नहीं हो पाया.
समाधान यात्रा – जल जीवन हरियाली यात्रा की दिलाई याद
विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार को पुराने वादे याद दिलाते हुए कहा है कि दिवारी गांव में दो वर्ष पूर्व जल जीवन हरियाली यात्रा पर गये थे. लेकिन इस गांव में आज न ही नल है ना ही हरियाली. यह गांव पूरी तरह से उपेक्षित हो गया है.
महागठबंधन सरकार बनने के बाद बढ़ी भूमाफियाओं की सक्रियता
विजय सिन्हा ने कहा कि जब से राष्ट्रीय जनता दल के साथ सरकार बनी है भू माफिया एवं राजस्व पदाधिकारी के गठजोड़ से शहर के ज्यादातर जमीन पर भू माफिया का कब्जा हो गया है. जिसके कारण लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है.
- बेगूसराय में एक बड़ा हादसा , मेला देखकर लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत
- विधानसभा चुनाव प्रचार: JDU Candidate Chandeshwar Chandra Vanshi को ग्रामीणों का विरोध, सांसद कार्यकाल के विकास पर उठे सवाल
- Begusarai Train Accident: एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, Amrapali Express की चपेट में आए
Highlights














