Bihar Jharkhand News

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बापू को श्रद्धांजलि

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

RANCHI : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.


इस मौके पर भजन मंडली के कलाकारों ने वैष्णव जन तो तेने कहिये प्रस्तुत किए. बापू को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी रखा गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज का दिन देश के लिए स्मरणीय दिन है. बापू के विचारों को समाप्त करने की कोशिश की गई लेकिन उनका विचार अभी भी जागृत है.


बापू को कांग्रेस प्रतिनिधियों ने बापू वाटिका में दी श्रद्धांजलि


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के पावन अवसर

पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधियों ने

मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका पहुंचकर गांधी जी की

प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बापू को नमन किया.

इस मौके पर दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहें, जब तक

सूरज चांद रहेगा बापू तेरा नाम रहेगा इत्यादि नारे भी लगाए.

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे

ने बापू के सिद्धांतों की चर्चा करते हुए कहा उनके विचार अभी भी प्रासंगिक हैं,


‘आजादी का अलख जगाने कई बार रांची आए’


कांग्रेसी नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई के दौरान आजादी का अलख जगाने कई बार बापू रांची आए और उनके नेतृत्व में इस शहर के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने भी खुलकर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लिया, आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का दिन है.

रिपोर्ट: करिश्मा/ नीरज

Recent Posts

Follow Us