MOTIHARI : पूर्वी चंपारण के चकिया में एनआईए की टीम आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बीती रात एनआईए की टीम ने चकिया थाना के कुँअवा गाँव में छापेमारी के बाद हिरासत में लिया था. मामला अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर को उड़ाने की साजिश का बताया जा रहा है. पीएफआई से जुड़े रियाज मारूफ को भी हिरासत में लिए जाने की खबर है. हालांकि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. हिरासत में लिए सभी लोगों को पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया है.

श्रीराम मंदिर: पूर्वी चंपारण के चकिया में बीती रात NIA की छापेमारी
दरअसल नेपाल के जनकपुर धाम से शालीग्राम पत्थर को लेकर पूर्वी चंपारण के रास्ते अयोध्या ले जाया गया. काफिला के चकिया से गुजरने के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो कॉल की बात सामने आई है. इस कॉल में बाबरी मस्जिद का बदला लेने की बात कहे जाने की बात भी सामने आई है.
सोशल मीडिया पर श्रीराम मंदिर को उड़ाने की साजिश का मामला
बताया जा रहा है कि वीडियो कॉल में श्रीराम मंदिर को उड़ाने की भी बात कही गई . इसी मामले में एनआईए ने देर रात छापेमारी कर आठ लोगों को हिरासत में ले लिया.
चकिया के कुँअवा गाँव में पहले भी हो चुकी है NIA की छापेमारी
एनआईए की हिरासत में लिए गए लोगों में पीएफआई का सरगना रियाज मारूफ के भी शामिल होने की सूचना मिली है. हालांकि एनआई की तमाम कार्रवाईयों को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
PFI से जुड़े रियाज मारूफ को भी हिरासत में लिए जाने की खबर
आपको बता दें पिछले दिनों पटना के फुलवारी शरीफ में पीएफआई के ट्रेनिंग सेंटर का खुलासा हुआ था जिसमें देश के खिलाफ षडयंत्र रचे जाने की बात सामने आई थी. इसमें भी रियाज मारूफ का नाम सामने आया था . इसके बाद एनआई की दिल्ली, लखनऊ और पटना की टीमों ने चकिया के कुंअवा गांव में छापा मारा था.
- Jharkhand Municipal Election: रांची नगर निकाय Election 2026: मतदान तक लागू निषेधाज्ञा, रांची नगर निगम क्षेत्र में धारा 163 प्रभावी
- कांग्रेस आलाकमान की झारखंड नेताओं के साथ अहम बैठक, Organization Review और दिए गए टास्क पर हुआ मंथन
- पटना में आयोजित होगा बागवानी महोत्सव,फल-सब्जी और उद्यानिक उत्पादों के उत्पादन में प्रतिस्पर्धा को मिलेगा बढ़ावा
Highlights


