छवि रंजन को सांस लेने मे परेशानी,बीपी भी बढ़ा

रांचीः जमीन घोटाले के आरोपी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को गुरूवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया था.जिसके बाद छविं रजन का मेडिकल सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ आरके जायसवाल ने किया. इसको लेकर ईडी कार्यालय के सुत्रों का कहना है कि मेडिकल के दौरान छवि रंजन को सांस लेने मे दिकत होने के सथ बीपी भी बढ़ी हुआ मिला इसके साथ ही बैचेनी की शिकायत छवि रंजन ने की. इडी के अधिकारयों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इसकी सुचना तुरंत छवि रंजन की पत्नी को दिया गया. जिसके बाद मौके पर छवि रंजन की पत्नी पहुंची। छवि रजन से उनकी आधे घंठे की मुलाकात हुई. इस से पहले छवि रंजन के वकील भी उन से मिल चुके थे। छवि रंजन की सेहत को लेकर ईडी कार्यलय पुरी तरह से सर्तक थी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए ईडी कार्यलय ने जिला प्रसासन के सहयोग से रांची सिविल सर्जन को अलर्ट कर दिया था. पुरी रात ईडी कार्यलय मे छवि रंजन के सेहत पर नजर रखा गया था. समाचार लिखे जाने तक गिरफ्तार के बाद छविं राज ईडी कार्यालय मे ही थे.

ईडी की टीम आज छविं रंजन को पीएमएलए के विशेष न्याधीश के समक्ष पेश कर के रिमाड लेने के लिए अपील करेगी.

Share with family and friends: