40 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

निलंबित IAS छवि रंजन 25 मई तक की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल

रांची: निलंबित IAS छवि रंजन – जमीन घोटाले मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन को 10 दिनों की पूछताछ के बाद मंगलवार को ईडी कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 25 मई तक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया गया. इससे पूर्व ईडी ने दो बार छवि रंजन को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. सबसे पहले कोर्ट ने 6 मई को छवि रंजन को 6 दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंपा था. फिर 12 मई को ईडी को चार दिनों की पूछताछ के लिए रिमांड मिली थी.

सेना की जमीन एवं अन्य जमीन घोटाले मामले में  छवि रंजन को ईडी ने गिरफ्तार किया गया है. जमीन घोटाले मामले में ईडी ने अब तक छवि रंजन सहित कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके पहले जमीन घोटाले मामले में 7 लोगों को इडी ने गिरफ्तार किया था.

निलंबित IAS छवि रंजन

निलंबित IAS छवि रंजन

इडी ने जमीन घोटाले मामले में 13 अप्रैल को छवि रंजन के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान ईडी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे, जिसके बाद सात लोगों को गिरफ्तारी हुई थी. छापेमारी के बाद ईडी ने रांची के सब रजिस्टार वैभव मणि त्रिपाठी से पूछताछ की थी. इसके बाद कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार त्रिदीप मिश्रा से पूछताछ कर चुकी है.

आपको बता दें कि जमीन घोटाला मामले में ईडी ने झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी की थी. छवि रंजन के जमशेदपुर स्थित आवास में भी छापेमारी हुई थी.

पीएमएलए अदालत ने निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन को 25 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया

निलंबित IAS छवि रंजन को लाया गया ईडी ऑफिस

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles