पांच बड़े माओवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष हथियार डाला

रांची: एक साथ पांच बड़े माओवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष हथियार डाल दिया. सभी पांच नक्सलियों का स्वागत CRPF IG और अभियान आईजी ने माला पहना कर किया है.

अभियान आईजी अमोल होमकर के बताया कि आज का दिन इतिहासिक है.झारखंड को लाल आतंक के खौफ के खात्मे को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है.चतरा लातेहार गया के माओवादियों के गढ़ में लगातार सुरक्षा बल कार्रवाई कर रहे है.इस क्षेत्र में लगभग माओवादी खात्मे की ओर है.अभियान  के डर से पांच माओवादी ने एक साथ आत्म समर्पण कर दिया है

.उन्होंने बताया कि नए वर्ष में चार माह में चार से अधिक मुठभेड़ हई.इस मुठभेड़ में सैक सदस्य समेत जोनल कमांडर को मार गिराया है.साथ ही रीजनल कमांडर इंदल गंझू ने आत्म समर्पण किया.और अब पांच नक्सली में 10 लाख से लेकर 05 लाख तक के इनाम है.इनके आत्म समर्पण से माओवादी की कमर टूट गयी है.

उन्होंने बताया कि आत्म समर्पण के बाद इनके निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार,गोली और नक्सली उपयोग में आने वाले सामन बरामद किया गया है. अमरजीत यादव पर झारखंड और बिहार के विभिन्न थाना में 81 से अधिक मामले दर्ज है.सहदेव यादव पर 53 मामले गया,औरंगाबाद बिहार और चतरा झारखंड में दर्ज है. नीरू यादव पर 60 ,संतोष भुइयां27, अशोक बैगा02  मामले दर्ज है.इनके आत्म समर्पण के बाद गया,औरंगाबाद  और चतरा में नक्सलवाद का खात्मा हो चुका है.

Share with family and friends: