Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम मे लालू और नीतीश को न्योता

पटना: बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री बिहार आने वाले हैं।  ऐसे में विवादों के बीच आयोजक ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस कथा में आने का न्योता भेजा है।  देखना होगा कि 11 मई से शुरू होने वाले हनुमंत कथा में लालू और नीतीश शामिल होते हैं या नहीं।वहीं इस मामले मे बीजेपी के नीरज कुमार बबलू  ने एक दिन पहले कहा कि बाबा बागेश्वर कहीं भविष्यवाणी न कर दें कि महागठबंधन की सरकार बिहार में गिरने वाली है और बीजेपी की सरकार बनने वाली है. इस व्याकुलता से आरेजेडी नेता बेचैन हैं और बाबा बागेश्वर का मतभेद कर रहे हैं.नीरज बबलू ने कहा कि मुख्य समुदाय को खुश करने के लिए भी आरजेडी के नेता बाबा बागेश्वर का मतभेद कर रहे हैं, लेकिन इससे आरजेडी को कोई मुनाफा नहीं होगा. बाबा बागेश्वर से बीजेपी को ही लाभ होगा. जनाधार हम लोगों का बढ़ेगा. बाबा बागेश्वर धर्म के प्रचारक और सनातनी हैं. बिहार प्रवचन के लिए आ रहे हैं. बाबा के दरबार में जन उमड़ा जनसैलाब उमड़ेगा.