पटना:मिशन 2024 में भाजपा मुक्त भारत का अभियान लेकर चल रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुंबई रवाना होंगे मुंबई में उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और उनके बेटे से अमित पवार से मुलाकात होगी.नीतीश कुमार लगातार विपक्ष के नेताओं से मिलने के लिए अलग-अलग राज्य जा रहें है.
नीतीश कुमार 2024 के चुनावों से पहले भाजपा के खिलाफ गुट को मजबूत करने के लिए विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को भुवनेश्वर में अपने ओडिशा समकक्ष नवीन पटनायक से मुलाकात की थी।
वही एक दिन पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ रांची आए नीतीश कुमार को मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाथोंहाथ लिया था जदयू के एमएलसी कपिल पाटिल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव उपनगरीय बांद्रा में उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री में दोपहर का भोजन करेंगे।
ज्ञात है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पहले ही कहा था कि हमारा दृष्टिकोण यह है कि देश में एक विकल्प (भाजपा सरकार के लिए) की जरूरत है। जो लोग इसमें योगदान देना चाहते हैं, चाहे वह नीतीश हों या ममता (पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस नेता), मेरे विचार में हम सभी को काम करने की जरूरत है।