Saturday, September 27, 2025

Related Posts

IAS छवि रंजन की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ी

सेना की जमीन एवं अन्य दूसरे जमीन घोटाले मामले में निलंबित IAS छवि रंजन को 6 दिनों

की पूछताछ के बाद शुक्रवार को ईडी कोर्ट में पेश किया गया.

ईडी ने IAS छवि रंजन से और पूछताछ के लिए फिर से रिमांड मांगा है.

इसके जवाब में कोर्ट ने 4 दिनों की फिर से ईडी को रिमांड पर सौंप दिया है.

इससे पहले ईडी के आग्रह पर कोर्ट ने 6 मई को छवि रंजन को 6 दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंपा था।

शुक्रवार को छवि रंजन को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया है ।

गिरफ्तारी के बाद 5 मई को छवि रंजन को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया था.

जमीन घोटाले मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। जमीन घोटाले मामले में ईडी ने अब तक छवि रंजन

सहित कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इसके पहले जमीन घोटाले मामले में 7 लोगों को इडी ने गिरफ्तार किया था। इडी ने जमीन घोटाले मामले

में 13 अप्रैल को छवि रंजन के कई ठिकानों पर छापेमारी किया था। इस छापेमारी के दौरान ईडी

ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे, जिसके बाद सात लोगों को गिरफ्तारी हुई थी।

इस छापेमारी के बाद ईडी ने रांची के सब रजिस्टार वैभव मणि त्रिपाठी से पूछताछ किया था।

इसके बाद कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार त्रिदीप मिश्रा से पूछताछ कर चुकी है।

आपको बता दें कि जमीन घोटाला मामले में ईडी ने झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी की थी।

छवि रंजन के जमशेदपुर स्थित आवास में भी छापेमारी हुई थी।

Ranchi: नए उपायुक्त राहुल सिन्हा ने संभाला पदभार, जानिए छवि रंजन कहां गये

Ranchi DC Chaviranjan की अफवाहों से बचने और धैर्य बनाने रखने की अपील |

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe