अभी तापमान में कोई बदलाव नहीं लू का अलर्ट

रांची: आने वाले चार-पांच दिनों तक राज्य के तापमान में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया जायेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने इसके लिये अलर्ट जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि राज्य के अधिकांश जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. ऐसे में लोगों को सर्तकता बरतने की जरूरत है.

राजधानी में और बढ़ेगा तापमान

वहीं, कुछ जिलों में लू चलने की संभावना व्यक्त की गयी है. विभाग ने बताया है कि बच्चों और बुजूर्गों को इस मौसम में बचने की जरूरत है. विभाग ने परामर्श देते हुए कहा है कि सबह दस बजे से दोपहर चार बजे तक धूप में निकलने से बचना चाहिये. लोगों को कोशिश करनी चाहिये की अधिक से अधिक ढीले ढाले सूती कपड़े पहने, धूप में निकलना जरूरी हो तभी धूप में निकलें.

45 वाटर टैंकर और 5 डीप बोरिंग पॉइंट के सहारे Ranchi शहर के लोगों की बुझाई जा रही प्यास

लेकिन इसके पहले सर, चेहरा और शरीर के अन्य भागों को ढंक लें. नियमित पानी पियें. किसी भी तरह की कमजोरी, थकान, बीपी लो आदि की समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करने कहा गया है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावनाएं बन रही है.

लेकिन इससे तापमान में असर नहीं देखा जायेगा. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो 20 मई तक राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. इस दौरान तापमान में कमी की बात नहीं की गयी है.

विभाग की मानें तो मुख्य रूप से बारिश उत्तर पूर्वी, दक्षिणी और मध्य भाग में दर्ज की जायेगी. जिससे रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां, दुमका, देवघर, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, साहेबगंज, धनबाद समेत अन्य जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. 17 से 19 मई तक मध्यम दर्जे की बारिश होगी. बारिश के साथ कुछ इलाकों में 30 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

हनुमंत कथा का आज होगा समापन

Share with family and friends: