रांची: छावनी में तब्दील हुई राजधानी – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंच चुकी है.ऐसे में रांची एयरपोर्ट से लेकर झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन और राजभवन के आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. राजभवन, नए हाईकोर्ट भवन और एयरपोर्ट के आस पास के इलाकों में निगरानी के लिए सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. पूरी राजधानी में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. राजधानी के हर गली-मुहल्लों के पास पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. कहीं भी वाहन खड़े रखने की इजाजत नहीं दी जा रही है. सड़क के दोनों ओर पुलिस के जवान लगाये गये हैं.
Highlights
रूटों को डायवर्ट कर दिया गया है. कचहरी से मेन रोड जाने वाले रास्ते को डायवर्ट कर दिया गया है. रातुरोड से किशोरगंज चौक वाले रास्ते को भी खाली करा दिया गया है. राजधानी की सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी कम हो गया है. लगातार वाहनों की जांच की जा रही है. जगह-जगह बैरिकेटिंग कर दिया गया है.
छावनी में तब्दील हुई राजधानी
ताकि, सड़क पर लोगों की भीड़ न लगे. ट्रैफिक वाले घूम-घूम कर बोल रहे हैं कि सड़क पर किसी प्रकार का वाहन खड़ा नहीं करना है. अन्यथा वाहन जब्त कर लिया जायेगा. सड़क के किनारे लगे दुकान के बाहर खड़े वाहनों को भी हटाने को कहा जा रहा है. बुधवार की शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन है. ऐसे में हाईकोर्ट के चारों तरफ एक सुरक्षा का घेरा तैयार कर दिया गया है. हाई कोर्ट परिसर में मेटल डिटेक्टर और डीएमजी से जांच करें वाहनों को प्रवेश की इजाजत मिल रही है.
हाई कोर्ट परिसर के अंदर जाने वाले वाहनों की चेकिंग तो की ही जा रही है. अंदर जाने वाले वाहन जब दोबारा बाहर निकल रहे हैं तभी उनकी चेकिंग की जा रही है.25 मई को हेलीकॉप्टर के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू खूंटी जाएंगी और वहां मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.