दिल्ली में नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या, 34 बार चाकू गोदा, फिर पत्थर से कुचला, आरोपी गिरफ्तार

रांची/दिल्लीः राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां साहिल नाम के एक शख्स ने 16 साल की नाबालिग लड़की को बेहरमी से मार डाला. दिल्ली पुलिस ने साहिल को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है. निर्मम हत्या की इस घटना ने सभी को दहला दिया है.

पुलिस ने बताया कि उसने साक्षी को 34 बार चाकू से गोदा था. इसके बाद आरोपी ने उसको पत्थर से कुचला था. इस घटना का वीडियो CCTV में कैप्चर हो गया. पुलिस ने बताया कि दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन शनिवार को किसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया था. जिसके बाद साक्षी ने साहिल से बात करना बंद कर दिया था.

पुलिस ने बताया- एक व्यक्ति ने लड़की की हत्या की जानकारी दी. पुलिस टीम को साक्षी का शव सड़क पर मिला. वह जेजे कॉलोनी की रहने वाली थी. जब वह रविवार शाम बर्थडे पार्टी में जा रही थी, तब अचानक साहिल ने उसे रोका और हमला कर दिया.

अनपढ़ भी इतना निर्दयी नहीं हो सकता
इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि कोई अशिक्षित व्यक्ति भी इतना निर्दयी नहीं हो सकता कि किसी की इतनी निर्मम हत्या कर दे. समाज के सोच में बहुत कमी आ रही है उसपर काम करने की जरूरत है. वे जैसे सामाजिक माहौल में पला वैसी ही उसकी सोच बनी. आजकल के समाज की स्थिति सोचने वाली है परिवारों को सोचना चाहिए कि अपने लड़को को कैसे पालें कि वे किसी की हत्या न करें.

Share with family and friends: