रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब – झारखंड हाईकोर्ट ने जेटेट परीक्षा कराने को लेकर दायर याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है. अदालत ने सरकार को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
इसके साथ ही कोर्ट ने जेटेट परीक्षा से संबंधित दायर सभी याचिकाओं को एक साथ सूचीबद्ध कर सुनवाई का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई.

झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
अदालत ने मौखिक रूप से पूछा है कि वर्षों से JTET की परिक्षा क्यों नहीं हुई है. बता दें कि जेटेट परीक्षा शीघ्र लेने का आदेश देने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.
प्रार्थी ने अपनी याचिका में कहा है कि 7 वर्षों से झारखंड में जेटेट की परीक्षा आयोजित नहीं की गई है. ऐसे में सीटेट पास अभ्यर्थियों की उम्र सीमा धीरे-धीरे खत्म हो रही है. वर्ष 2016 के बाद से राज्य में जेटेट की परीक्षा नहीं ली गई है.
Highlights