Saturday, September 6, 2025

Related Posts

बिहार में विधानसभा में नियुक्ति घोटाला बड़े पैमाने पर: विजय

नियुक्ति घोटाला के आरोप में बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन

रांची: बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता विजय कुमार सिन्हा के द्वारा बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है.

जिसमें उन्होंने नियुक्ति घोटाला के आरोप लगाए हैं. उनके अनुसार, बिहार में विधानसभा में नियुक्ति घोटाला बड़े पैमाने पर होने जा रहे हैं.

इसके अलावा उन्होंने 1600 करोड़ रुपये के एंबुलेंस घोटाले का भी जिक्र किया है, जिसमें सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया है.

उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत सुरक्षा प्रहरी की बहाली में भी घोटाला का दावा किया है, जहां ठेकेदारों द्वारा निवेदन के नियम को तय किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि निविदा आवंटन के बाद निविदा शर्तों में संशोधन किया गया है, जहां 72 लाख रुपये की अग्रिम राशि जमा करनी थी, लेकिन बाद में इसे 12 लाख रुपये कर दिया गया.

इसके अलावा, उन्होंने चयन समिति सदस्य की भूमिका पर संदेह जताया है.उनको दावा है कि उन एजेंसी को जिम्मा दिया गया है, जिसके पास सुरक्षाकर्मियों की बहाली के लिए कोई अनुभव नहीं है.

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि विधानसभा में बहाली के नाम पर गोरखधंधा चल रहा है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe