रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी के खिलाफ रांची पुलिस ने चार्जशीट दायर की है.
मामला रांची के अरगोड़ा थाने से जुड़ा हुआ है. अरगोड़ा थाने में 7 अगस्त 2021 को श्रम अधीक्षक अविनाश कृष्ण ने एफआईआर दर्ज करायी थी.
सुनील तिवारी के खिलाफ चार्जशीट में उन्हें बालश्रम प्रतिबंध अधिनियम और एसटी-एससी प्रताड़ना अधिनियम के तहत आरोपित किया गया है.
चार्जशीट में अनुसंधान पदाधिकारी ने दोनों धाराओं में सुनील तिवारी के खिलाफ सत्यापित आरोप लिखा है.
केस में पीड़क कार्रवाई पर अभी रोक लगाई गई है. अरगोड़ा थाना में दर्ज केस में वर्तमान में लालपुर थानेदार इंस्पेक्टर ममता कुमारी का बयान भी दर्ज किया गया है.
उसने बताया कि उसे निर्देशानुसार रेस्क्यू करके उसके परिवार के साथ सीडब्लूसी में बयान दर्ज कराया गया था. इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई थी.
Highlights