भोगनाडीह में एक दूसरे से दूरी बनाते नजर आए मुख्यमंत्री और विधायक लोबिन हेंब्रम, लोबिन ने निकाली भड़ास

रांची/साहेबगंजः हूल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री व सत्ता दल के ही विधायक लोबिन हेंब्रम एक दूसरे के बीच कटे कटे रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहिद क्रांति स्थल में पहुंचने के पूर्व झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम सरकार के पदाधिकारी पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पहुंचते ही विधायक लोबिन हेंब्रम मुख्यमंत्री के नजरों से दूरी बनाते हुए चले गए. बता दें कि प्रत्येक वर्ष हूल दिवस के अवसर पर हुल संथाल परगना बैसी का भी कार्यक्रम होता रहा है. इस वर्ष भी भोगनाडीह में सभा करने को लेकर परमिशन मांगा गया था. परंतु इस वर्ष उनके कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त के द्वारा रोक लगा दी गई.

इसे भी पढ़ेंः जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम के समर्थन में उतरी बीजेपी

हूल बैसी के द्वारा होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में लोबिन हेंब्रम थे. परंतु प्रशासन ने उनके कार्यक्रम को रोक लगाते हुए अन्य जगहों पर कार्यक्रम करने की बात कही. इस संबंध में विधायक लोबिन हेंब्रम ने पत्रकारों को बताया कि सिदो कान्हू सभी के लिए एक समान है परंतु साहिबगंज जिले के प्रशासन इस कार्यक्रम पर रोक इसलिए लगा रखी है कि कहीं सरकार की पोल आम जनता के बीच ना खुल जाए. हालांकि लोबिन हेंब्रम ने पास में ही चल रहे फुटबॉल मैदान के मंच से ही सरकार के विरुद्ध जमकर हमलावर हुए.

Share with family and friends: