नालंदाः Bank Robbery: बिहार में बदमाश पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने दिनदहाड़े दक्षिण बिहार के ग्रामीण बैंक में घुसकर 11 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. चंडी के महमदपुर रामघाट स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में हर दिन की तरह सोमवार को भी लेन-देन का काम चल रहा था. इसी दौरान 6 बदमाश बाइक सवार ग्राहक बनकर बैंक पहुंचे. इसके बाद बैंककर्मियों को गन प्वाइंट पर ले लिया.
लूट से मचा हड़कंप
इस दौरान बदमाशों ने बैंक में रखे 11 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए. भागने के दौरान बदमाशों ने कई राउंड हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. मामले के छानबीन में जुट गई है. दिनदहाड़े लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है.
Highlights