नियोजन को लेकर झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा कर रहे अनोखा आंदोलन 

बोकारो: डीसी ऑफिस में झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा की अगुवाई में विस्थापित युवा अनोखा आंदोलन कर रहे हैं. विस्थापितों ने आज उपायुक्त कार्यालय के मुख्य गेट के समक्ष दंडवत प्रणाम कर एसडीओ के स्तर में हुए त्रिपक्षीय वार्ता को लागू कराने की मांग करते नजर आए. आंदोलन कर रहे सभी विस्थापित उत्तरी क्षेत्र के रहने वाले हैं. जहां बोकारो स्टील के द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता के बाद 9 किलोमीटर तक बाउंड्री वॉल का निर्माण इस शर्त पर की गई थी की गांव के रहने वाले विस्थापितों को नियोजन दिया जाएगा. यह त्रिपक्षीय वार्ता वर्ष 2009 में हुई थी. लेकिन आज तक वार्ता के अनुरूप प्रबंधन के द्वारा वादे को नहीं निभाया गया. इसी को लेकर आज सभी विस्थापित इस तरह के आंदोलन को लेकर मजबूर हुए है. संघ के अध्यक्ष ललित नारायण ने कहा कि लोग सावन के महीने में बाबा धाम जल चढ़ाने के लिए जाते हैं. लेकिन हम जिले के मालिक के पास दंडवत कर उन्हें यह बताने आए हैं कि हमारे साथ हुई त्रिपक्षीय वार्ता को लागू करें, नहीं तो हम लोग इसी तरह सर पटक कर अपनी जान देने को विवश हो जाएंगे.

 

Share with family and friends: