भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले में अगली सुनवाई 23 जुलाई को, एमपी एमएलए कोर्ट में केस ट्रांसफर

पटनाः 13 जुलाई को भाजपा कार्यकर्ताओं पर विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज मामले में अगली सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट में होगी. आज एसीजीएम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान दोनों पक्ष के वकीलों ने अपनी अपनी बातें रखी. सुनवाई के बाद इस केस को एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया. मामले की अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी. भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले में 15 जुलाई को सिविल कोर्ट में कंप्लेंट केस दाखिल की गई थी. भाजपा कार्यकर्ता ने पटना सीजेएम कोर्ट में कंप्लेंट केस दाखिल की थी. कंप्लेंट में हत्या और हत्या के प्रयास समेत कई आरोप लगाए गए है. कंप्लेंट मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री डीएम, एसएसपी समेत 6 लोगों के खिलाफ फाइल की गई है. मामले पर धारा 302, 307, 341 और 323 समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है.

 

 

Share with family and friends: