मुकेश कुमार ने टेस्ट मैच में अपना पहला विकेट लिया, परिजनों और दोस्तो में खुशी की लहर, कहा- गर्व महसूस कर रहे है

रिपोर्टः सुशील श्रीवास्तव/ न्यूज 22स्कोप

गोपालगंजः जिले के सुदूर इलाके के रहने वाले मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज में हो रहे क्रिकेट टीम में बॉलर के लिए शामिल है। इनका चयन टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी मैच में खेलने के लिए हुआ है। उन्होंने त्रिनाद में हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बोलिंग करते हुए वेस्टइंडीज के बैट्समैन क्रिक मैकेंजी को आउट करने में सफलता पाई। जबकि आज चौथे दिन का मैच चल रहा है। मुकेश कुमार के एक विकेट मिलने के बाद उनके परिजनो और उनके दोस्तो में खुशी की लहर दौड़ने लगी है। गोपालगंज के लोग गर्व महसूस कर रहे है। मुकेश की मां मालती देवी मुकेश की सफलता बहुत खुश है।मालती देवी कहती है। मुकेश जब वह वेस्टइंडीज गए खेलने तो पहले मोबाइल से बातचीत कर आशीर्वाद लिए। वही

बचपन से ही मुकेश को क्रिकेट खेलने का हौसला

मुकेश के भाई धन चेत सिंह बताते है। बचपन से ही मुकेश को क्रिकेट खेलने का हौसला था। बिहार अंडर 19 में चयन हुआ उसमे खेला। उसके बाद चाचा ने कोलकाता बुला लिया। वहीं खेलते खेलते सौरभ गांगुली का सहयोग उसे मिला और अब भारत के तरफ से खेल रहा है। मुकेश के बचपन के क्रिकेट का कोच अमित सिंह कहते है कि मुकेश बचपन से ही होनहार था। उनसे पहली बार स्थानीय मिंज स्टेडियम में खेलने के दौरान मुलाकात हुई और घनिष्ठता बढ़ती गई। वेस्टइंडीज के विरुद्ध भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने के लिए चयनित हुआ तो बहुत अच्छा लगा। जब दूसरे टेस्ट मैच में कल त्रिनाद में क्रिक मैकेंजी का उसे विकेट मिला तो काफी गर्व महसूस किया। सावन महीने में अगर भोलेनाथ की कृपा हुई तो कम से कम 5 विकेट उसे मिलेगा। मुकेश की इस सफलता से पूरे जिले के बिहार के लोग खुश है।

डीएम ने दी मुकेश को शुभकामनाएं

वहीं गोपालगंज डीएम डॉ नवलकिशोर चौधरी ने कहा कि इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो रहा है। जिसमे गोपालगंज के निवासी मुकेश कुमार बॉलर के रूप में शामिल है।बहुत बड़ी बात है कि बिहार का एक युवा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेल रहा है उसे शुभकनाएं है।

शार्दुल ठाकुर के स्थान पर टीम में लिया गया

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है, भारतीय टीम इस दौरे पर अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। वेस्ट इंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहेइस टेस्ट मैच से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार युवा खिलाड़ी का सपना साकार हुआ है। मुकेश को दूसरे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर के स्थान पर टीम में लिया गया है। मुकेश कुमार काफी वक्त से टीम के साथ जुड़े  हैं, वह कभी नेट गेंदबाज के रूप मे टीम के साथ रहते थे, तो कभी रिजर्व खिलाड़ी के रूप मे भारतीय टीम का हिस्सा बने रहे।

 

Share with family and friends: