पटना : दारोगा शांतनु का वीडियो वायरल – राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ गुमटी के पास मिठाई दुकान में जिस दारोगा का हथियार लेकर वीडियो वायरल हुआ था उसे एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। उस दारोगा का नाम शांतनु है जो खगौल थाना में पदस्थापित है। फुलवारीशरीफ एसडीपीओ को एसएसपी ने 12 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट करने का आदेश दिया है।
Mindless : रेलवे स्टेशन पर स्टंट करनेवाला युवक गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर आरपीएफ ने की कार्रवाई