कांग्रेस के तीन विधायकों का निलंबन हुआ वापस, कैश कांड के बाद हुआ था निलंबन

रिपोर्टः मदन सिंह/ न्यूज 22स्कोप

रांचीः कांग्रेस के तीनों विधायकों का निलंबन वापस हुआ. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के आदेश पर निलंबन वापस किया गया. निलंबित विधायकों में इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगड़ी और राजेश कच्छप शामिल थे.  तीनों विधायकों के निलंबन वापसी की घोषणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की. कांग्रेस ने पार्टी के इन तीन विधायकों को जुलाई 2022 में कोलकाता कैश कांड में पकड़े जाने के बाद निलंबित कर दिया था. तीनों विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 49 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा गया था. 30 जुलाई की शाम को हावड़ा पुलिस ने तीनों को कैश के साथ पकड़ा और पूछताछ की थी. साथ ही विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

 

Share with family and friends: