मधुबनी : बैंक लूट की योजना बना रहे चार अपराधी को हथियार के साथ मधुबनी पुलिस ने गिरफ्तार किया। युवकों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा व तीन कारतूस भी बरामद हुआ। मामला हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के गंगौर गांव की घटना है।
बताया जाता है कि पंजाब नेशनल बैंक शाखा की लूट के घटना के अंजाम दिए जाने की योजना बनाया जा रहा था। जिसकी गुप्त सूचना पर पुलिस ने गंगौर एसएसबी कैम्प के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए गंगौर गांव के बगल आम के बगीचे से चार युवक को गिरफ्तार किया। उक्त बात की जानकारी बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी ने प्रेसवार्ता कर दी। जबकि अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
अमर कुमार कर्ण की रिपोर्ट

