नवगछिया : होमगार्ड जवान के पुत्र को मारी गोली – भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया के नवगछिया थाना अंतर्गत मकनपुर चौक पर आपसी विवाद में अपराधियों ने नौवीं के छात्र को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक बताई है।
होमगार्ड जवान के पुत्र को मारी गोली
घायल जवान की पहचान नवगछिया एएस-एसटी थाना के होमगार्ड जवान संतोष कुमार के 16 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाबत छात्र की मां ने बताया कि उसी गांव के राजा ने आपसी विवाद में उसके पुत्र को गोली मारी है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
https://22scope.com/gun-roared-again-in-navagachia-one-killed/
राजीव ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights