औरंगाबाद : शराब तस्करों का विरोध पड़ा मंहगा – औरंगाबाद में एक महिला को शराब तस्कर का विरोध करना मंहगा पड़ा। शराब तस्करों ने महिला की पिटाई कर दी। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना नवीनगर थाना क्षेत्र के जनकपुर पोखर की है। गौरतलब है कि इन दिनों औरंगाबाद में पुलिसिया इकबाल खत्म होते दिख रही है। वहीं शराब तस्करों का मंसूबे सातवें आसमान पर चढ़ता जा रहा है। घटना है 31 जुलाई की जहां औरंगाबाद के नबीनगर में शराब के खिलाफ विरोध करना एक महिला को महंगा पड़ गया। क्योकि महिला को अकेला देख शराब तस्करों ने उसकी जमकर पिटाई कर दिया जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई।
शराब तस्करों का विरोध पड़ा मंहगा
घटना की सूचना पाते ही परिजनों मौके पर पहुच इलाज हेतु औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल लाया जहां डॉक्टरों ने इस्थिती को गम्भीर देखते हुए महिला को पटना रेफर कर दिया था। आज बुधवार की रात इलाज के दौरान उस महिला की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने नवीनगर मुख्य पथ को जामकर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करने लगे। जिसके कारण पूरी तरह से यातायात ठप हो गया। सड़क जाम की सूचना पाकर नवीनगर थाना का पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहा थे। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों उनकी बातों को समझने को तैयार नहीं थे।
शराब तस्करों का विरोध पड़ा मंहगा
ग्रामीणों का कहना था कि जिला के पुलिस कप्तान नवीनगर थाने में स्थित थाना अध्यक्ष एवं कई पुलिस अधिकारी को तत्काल हटाये। क्योंकि यह घटना नवीनगर पुलिस की लापरवाही से हुई है। जबकि कुछ दिन पूर्व ही थाना अध्यक्ष को ग्रामीणों ने आवेदन देकर यह बताया था कि अमुख्य व्यक्ति शराब के कारोबार में संलिप्त है। विरोध करने पर मारने पीटने की धमकी देता है लेकिन थाना अध्यक्ष के द्वारा उसपर कोई कार्रवाई नहीं किया गया। जिसके कारण शराब तस्करों का मनोबल बड़ गया है जिसकी नतीजा सामने है।
https://22scope.com/doctor-dies-after-being-hit-by-train-in-aurangabad/
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट