Saturday, September 27, 2025

Related Posts

कैमूर में तेजी से बढ़ रहा आई फ्लू, नहीं चला सरकार का अभियान

कैमूर : कैमूर जिले में आई फ्लू संक्रमण तेजी से अब बढ़ना शुरू कर दिया है जिसका शिकार स्कूली बच्चे ज्यादा हो रहे है। यह संक्रमण पहले आखों को हल्का लाल करता है। फिर आखों में चुभन और जलन के साथ आंखे नहीं खुल पाती। यह संक्रमित व्यक्ति के आखों को देखने या उसके संपर्क में आने से दूसरे लोग भी संक्रमित हो जाते है। यह बीमारी एक व्यक्ति के बाद पूरे परिवार को अपने चपेटे में ले लेता है। बुधवार को मोहनिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पतेलवा के एक साथ 24 बच्चे आई फ्लू से संक्रमित हो गए। स्कूल प्रशासन ने फौरन अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया जहा चिकस्तको द्वारा इलाज जारी है।

अभी तक नहीं चला सरकार का अभियान

आई फ्लू के जहां मामले से लोग संक्रमित हो रहे हैं ज्यादातर स्कूली बच्चे शिकार हो रहे है। जहां पतेलवा स्कूल के 24 बच्चे एक साथ शिकार हो गए। मोहनिया अनुमंडल अस्पताल के उपा अधीक्षक डाक्टर बदरुद्दीन अंसारी ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे बचाव को लेकर लोगों को सावधानियां बरतनी होगी। यह वायरल संक्रमण हैं तीन से चार दिनों में अपने आप खत्म हो जाएगा। अपनी आंखों को ठंडे पानी से धोने के साथ-साथ आंखों से हाथों को दूर रखे यह संक्रमण देखने से नहीं इन्फेक्शन के कारण होता है।

https://22scope.com/kaimur-police-arrested-a-smuggler-with-illegal-goods-another-absconding/

विवेक कुमार सिन्हा

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe