मोबाइल चोरी के आरोप में तालिबानी सजा, उस्तरा चलाने वाला नाई गिरफ्तार

गया : बिहार के गया में एक युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में तालिबानी सजा दी गई थी। आम लोगों ने उसे पकड़कर सड़क किनारे उसके कपड़े उतार कर मुंडन किया और फिर हैडपंप में बांधकर पिटाई की गई थी। इसका एक वीडियो रविवार की रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में अब एक की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार व्यक्ति सिर, आइब्रो और मूंछ का मुंडन करने वाला नाई बताया जाता है।

उस्तरा चलाने वाला नाई हुआ गिरफ्तार

यह घटना गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई थी। इस घटना में उस्तरा चलाने वाले नाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति डेल्हा थाना अंतर्गत बैरागी मोहल्ले का रहने वाला है। इसका नाम अनिल ठाकुर बताया गया है। इस घटना का केस दर्ज करने के कुछ समय बाद ही पुलिस ने एक आरोपित की गिरफ्तारी कर ली है। उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है।

वीडियो हो रहा था वायरल

गौरतलब हो कि रविवार की संध्या को उक्त घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जो एसएसपी को भी प्राप्त हुआ था। एसएसपी ने इस वीडियो का सत्यापन कराया तो पूरी घटना सामने आई थी। इसमें युवक को हैंडपंप में बांधकर लोगों द्वारा पिटाई करने, कपड़े उतारने, उसके सिर का मुंडन, आइब्रो और मूंछे काटे जाने का मामला सामने आया था।

मोबाइल चोरी के आरोप में तालिबानी सजा, उस्तरा चलाने वाला नाई गिरफ्तार

इस तरह गया में तालिबानी सजा मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को पकड़ कर दी गई थी। इस मामले को गया एसएसपी आशीष भारती में गंभीरता से लिया था और इस मामले की प्राथमिकी पीड़ित की मां के द्वारा कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल एक अभियुक्त अनिल ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार अनिल ठाकुर को बुलाकर उक्त युवक का सिर, आइब्रो और मूंछ का मुंडन कराया गया था। फिलहाल इस मामले में आधा दर्जन से अधिक अपराधी फरार चल रहे हैं। वहीं फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

https://youtu.be/ORnKQ5nPu2o

एक की हुई गिरफ्तारी – एसएसपी

इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि घटनाक्रम में एक की गिरफ्तारी कर ली गई है। यह घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। जल्द ही सभी दोषियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

मोबाइल चोरी के आरोप में तालिबानी सजा, उस्तरा चलाने वाला नाई गिरफ्तार
मोबाइल चोरी के आरोप में तालिबानी सजा, उस्तरा चलाने वाला नाई गिरफ्तार

https://22scope.com/rpf-police-arrested-a-young-man-with-desi-katta-in-gaya/

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: